मंदसौर . मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर कांग्रेस जनो ने सादगी पूर्ण आयोजन में हर्ष उल्लास की अभिव्यक्ति की. इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री कमल नाथ नेकिसानो को कर्जा माफी,प्राकृत आपदा में राहत, महिला सुरक्षा,व्यापार उद्योग सरक्षण जैसे कदम उठाये व मंदसौर जिले को मेडिकल कालेज व ३५ गोशालाओ की सोगात दी. आपने एक वर्ष के सफल कार्यकाल में प्रदेश वासियों का दिल जीत लिया . पूर्व विधायक श्री नव कृष्ण पाटिल ने कहा कि इसा साल किसानो व व्यापारियों की दिवाली उत्साह के साथ मनाने का श्रेय श्री कमलनाथ को है. आपने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र को अपना आदर्श मानकर काम किया है. नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा कि श्री कमलनाथ के अनुभव व कांग्रेस की नीतियों का लाभ प्रदेश को मिला है. कांग्रेस नेता व पदाधिकारी राजेश रघुवंशी तरुण खिची,सुरेन्द्र कुमावत,फकीरचंद गुर्जर,,हाजी रशीद,दिगपाल भाटी,आसिफ भाई,अशफाक भाई,नारायण कुरारिया,संदीप सलोद,,युनुस मेव,राजेश सोलंकी,अजय लोढा अशांशु संचेती,अशोक रेकवार,राजेन्द्र सेठिया,कमलेश सोनी,कमलेश जैन,निर्विकार रातडिया,दशरथ राठोड,घनश्याम चोहान सहित बड़ी संक्या में कांग्रेस जन उपस्थत थे.
मुख्य मंत्री श्री कमल नाथ ने एक वर्ष के सफल कार्यकाल में प्रदेश वासियों का दिल जीत लिया एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस जनो ने हर्ष उल्लास की अभिव्यक्ति की