कपल अर्जुन कपूूर और मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम कमेंट

 


बॉलीवुड के मशहूर कपल अर्जुन कपूूर और मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने रिश्ते को सबके सामने अपनाने के बाद दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं। हाल ही में मलाइका की एक फोटो पर अर्जुन का कमेंट इंस्टाग्राम पर सभी की ध्यान खींच रहा है। अर्जुन ने पोस्ट पर ट्रोल किया जिस पर मलाइका ने भी बड़े अचछे अंदाज में रिप्लाई किया। दरअसल,मलाइका मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार शाम आयोजित आईरिश बैंड यू2 के जोशुआ ट्री टूर कॉन्सर्ट देखने गई थी।


मलाइका ने साझा की बोनो की तस्वीरें


मलाइका इस कॉन्सर्ट को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित थी और वह अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ पहुंची थी। बैंड के मेंबर्स से मिलने के बाद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि म्यूजिक के लिए धन्यवाद, मुझे इससे पास की और अच्छी तस्वीरें नहीं मिली। तस्वीरों को देखकर लगता है कि उन्होंने बोनो के बगल में खड़े होकर जूम करके ली हैं


अर्जुन ने लिखा- क्या तुम उनके साथ स्टेज पर थी


अर्जुन ने मलाइका के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या तुम उनके साथ स्टेज पर थी? जबकि उन्हें पता था कि मलाइका उनसे नीजी तौर पर मिली थी और उनके साथ स्टेज पर थी। अर्जुन कपूर से ट्रोल होने के बाद मलाइका कुछ नहीं बाेल सकी और कमेंट बॉक्स में हंसते हुए इमोजी के साथ रिप्लाई किया। दोनो दिलचस्प बातें कर रहे थे और सोशल मीडिया पर मजे लूट रहे थे